लोहारू, 3 दिसंबर (निस)
गांव ढिगावा में लिफ्ट देकर चलती मोटरसाइकिल पर महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बाढड़ा थाना अंतर्गत गांव का एक दंपति ढिगावा मंडी में खरीददारी के लिए 29 नवंबर को आया हुआ था। पति बाजार जाने की बात कहकर चले गए, जबकि पत्नी कारी रोड पर घर जाने के लिए वाहन की इंतजार करने लगी। कुछ देर में मुंह पर कपड़ा बांधे एक बाइक चालक उसके पास आया और उसके पति का नाम लेते हुए लिफ्ट देने की बात कही। महिला उसकी बाइक पर बैठ गयी। ढिगावा शामियान पहुंचते ही चालक ने चलती बाइक पर ही महिला के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। इस पर महिला चलती बाइक से कूद गई। इस दौरान उसे मामूली चोटें भी आई। अचानक गिरी हुई महिला को देखकर ढिगावा शामियान के लोग एकत्रित हो गए। महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तब बाइक सवार मौके से फरार हो लिया।