रेवाड़ी, 3 दिसंबर (निस)
रेवाड़ी में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव। -निस
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में दक्षिण हरियाणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, लेकिन मंत्री बनाने में इस क्षेत्र की घोर उपेक्षा हुई और मात्र डेढ़ मंत्री बनाए गए। जब हमारी कांग्रेस सरकार थी तो इस क्षेत्र से 4-4 मंत्री थे। इसके लिए उन्होंने यहां के सांसद राव इंद्रजीत सिंह को जिम्मेदार ठहराते आरोप लगाया कि वे किसी को उभरने नहीं देना चाहते। उन्हें सिर्फ इस बात की चिंता है कि कहीं उनकी मूछें नीचे न हो जाए। वे मंगलवार को अपने मॉडल टाउन स्थित निवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
कैप्टन अजय यादव ने इशारों ही इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि 25 नवंबर को रेवाड़ी में आयोजित पार्टी के राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन में केवल जिला रेवाड़ी को छोड़कर अन्य जिलों की कोई भागीदारी नहीं थी। प्रदेश के नेता मंच पर बैठे थे और जिला के कार्यकर्ता दरियों पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि आसपास के विधायक यदि 200-200 कार्यकर्ताओं को लेकर आते तो इसका गहरा प्रभाव पड़ता। यह कार्यक्रम उनका नहीं, राज्य पार्टी का था। टिकट के लिए तो सब आते हैं, लेकिन संघर्ष के समय पीछे हट जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक संघर्ष नहीं करेंगे, सरकार नहीं झुकेगी।
भाजपा को एम्स संघर्ष समिति ने वोट दिए
कैप्टन अजय यादव ने गांव मनेठी में एम्स को लेकर गठित संघर्ष समिति द्वारा किए गए लंबे संघर्ष को लेकर कहा कि रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव जब एम्स की मांग को पूरा कराने के लिए शहर में हस्ताक्षर अभियान चला रहे थे तो संघर्ष समिति का कोई सदस्य उसमें शामिल नहीं हुआ। बल्कि एम्स की झूठी घोषणा करने वाली भाजपा को संघर्ष समिति ने वोट दिए। उन्होंने संघर्ष समिति के अध्यक्ष व गांव मनेठी के सरपंच श्योताज सिंह को भी घेरा और कहा कि वे भी सांसद राव इंद्रजीत सिंह के साथ जाकर बैठ गए।
रेजांगला पार्क में कार्यक्रम 16 को
इस अवसर पर कैप्टन अजय ने कहा कि 16 दिसंबर को विजय दिवस पर नगर के रेजांगला पार्क में एक कार्यक्रम होगा और युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा और मदद प्रदान की जाएगी। इसमें सेना से जुड़े पूर्व अधिकारी व सैनिक प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 14 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की रैली में रेवाड़ी से सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस मौके पर कमांडेंट आरके यादव, डॉ़ उमाशंकर यादव, सरोज भारद्वाज, धनीराम, देवकीनंदन मौजूद थे।