चंडीगढ़, 20 नवंबर (ट्रिन्यू)
सरकार ने तुरंत प्रभाव से वरिष्ठ सचिव, सचिव एवं निजी सचिवों को विभिन्न मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ में नियुक्ति दी है। वरिष्ठ सचिव ओपी भदरेचा को शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर तथा वरिष्ठ सचिव हरीश गोम्बर को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के स्टाफ में नियुक्त किया गया है। विजय कुमार गृहमंत्री अनिल विज के निजी सचिव होंगे। राजेंद्र शर्मा को महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, अजमेर सिंह को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओपी यादव के स्टाफ में नियुक्त किया है। शिव कुमार बिजली मंत्री रणजीत सिंह, रामकृष्ण कृषि मंत्री जेपी दलाल, राजमल सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, सुरेंद्र बंसल पुरातत्व राज्य मंत्री अनूप धानक के निजी सचिव होंगे।