पुरुषोत्तम शर्मा/हप्र
सोनीपत, 15 नवंबर
कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे (केएमपी) पर सफर खतरनाक हो सकता है। खरखौदा में कई जगह ग्रामीणों ने रेलिंग तोड़कर अवैध रूप से रास्ते बना रखे हैं। वहीं, केएमपी पर कई जगह फिर से जमीन धंसने की वजह से गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
गौरतलब है कि दिल्ली में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए बनाये गये इस रास्ते को शुरू हुये एक साल हुआ नहीं है कि एक्सप्रेस-वे की दो बार रिपयेरिंग की जा चुकी है। अब फिर से खरखौदा में केएमपी जगह-जगह से धंस गया है। इससे पहले भी केएमपी धंसने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। कोहरे और सर्दी का मौसम होने की वजह से ये गड्ढे हादसों की बड़ी वजह बन सकते हैं।
अवैध कट
केएमपी पर 34 अंडरपास और 64 पैदल यात्री क्रॉसिंग तैयार की गई थी। बावजूद इसके खरखौदा के पास कई जगहों पर अवैध कट कर लिए गए हैं। अवैध कटों के खिलाफ केएमपी के अधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। ग्रामीणों ने हाईवे पर चढ़ने के लिए रेलिंग तोड़कर ये कट तैयार किए हैं। इन कटों की वजह से राहगीरों को परेशानी हो रही है। कहीं से भी कोई भी वाहन कभी भी हाईवे पर चढ़ जाता है।
डीसी ने अधिकारियों को लगाई फटकार
डीसी डॉ़ अंशज सिंह ने सड़क सुरक्षा प्रबंधन को लेकर दिए निर्देशों का सही पालन नहीं होने पर अपनी नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने अवैध कटों को तुरंत बंद कर अन्य जरूरी बंदोबस्त करने के निर्देश दिये।
ट्राले से टकराया ट्रक, एक मरा
केएमपी मार्ग पर एक ट्राला व ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव अलापुर अलवर निवासी इकबाल ट्रक में मुर्गी दाना भरकर अलवर से करनाल जा रहा था। ट्रक में उसके गांव के निसार व जावेद भी थे। रात को पीपली केएमपी मार्ग पर एक ट्राले से ट्रक टकरा गया। ट्रक चालक इकबाल ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई, जबकि जावेद की मौत हो गई।