जुलाना/जींद, 14 नवंबर (हप्र)
जुलाना की नयी अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को लगे धान के कट्टों के ढेर। -हप्र
उठान कार्य में ढिलाई होने के कारण कस्बे की नयी अनाज मंडी इस समय धान से भरे कट्टों से अट गई है। आढ़तियों ने बैठक कर फैसला लिया कि शुक्रवार को धान की खरीद नहीं की जाएगी, केवल कट्टों के उठान का कार्य होगा।
आढ़तियों ने बताया कि पिछले 3-4 दिनों से जुलाना की नयी अनाज मंडी में धान की आवक तेज और उठान धीमी गति से हो रहा है। इस कारण किसानों के साथ-साथ आढ़तियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर जुलाना की नयी अनाज मंडी में आढ़तियों की एक बैठक आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राजपाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आढ़तियों ने बताया कि रात के समय में भी किसानों द्वारा मंडी में धान की फसल लाने के चलते धान की बोरियों का उठान नहीं हो पाता है। क्योंकि जिस समय धान की बोरियों का उठान का समय होता है, उस समय भी किसान मंडी में अपनी धान की फसल को ला रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रालियों के मंडी में प्रवेश करने के बाद ट्रक और ट्रालों को आने-जाने का रास्ता नहीं रहता और जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इसके बाद नाममात्र ही उठान हो पाता है।