नवी मुंबई, 17 नवंबर (एजेंसी)
अंतरराष्ट्रीय पॉप सेंसेशन केटी पेरी और दुआ लिपा ने वन प्लस संगीत समारोह में धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। पेरी ने ‘वन दैट गॉट अवे’, ‘रोर’, ‘कैलिफोर्निया गर्ल्स’, ‘फायरवर्क’, ‘सुपरनैचुरल’, ‘आई किस्ड अ गर्ल’ और ‘लास्ट फ्राइडे नाइट’ जैसे अपने मशहूर गानों पर प्रस्तुति दी। समारोह शनिवार शाम को डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ। पेरी ने हाल ही में रिलीज हुए अपने गाने ‘हार्लेज इन हवाई’ गाने पर प्रस्तुति दी। वह रात आठ बजकर 40 मिनट पर मंच पर पहुंची और 20 हजार से अधिक लोगों से कहा,’आज मैं आप सब की पसंद के गाने गाउंगी।’ पेरी ने 7 साल के अंतराल के बाद भारत में प्रस्तुति दी है। उनसे पहले ब्रिटिश पॉप गायिका दुआ लीपा, संगीतकार अमित त्रिवेदी और ईडीएम कलाकार रितविज़ ने दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम से पहले पेरी फिल्मी सितारों की पार्टी में शामिल हुईं जिसकी मेजबानी निर्माता करण जौहर ने की। पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, काजोल, जैकलीन फर्नांडीज, मलाइका आदि मौजूद थे। दुआ ने समारोह के दिन सुपरस्टार शाहरुख खान से भी मुलाकात की और उनके साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की।