मोहाली, 11 नवंबर (निस)
युवती को घर से भगाने वाले आरोपी को कस्टडी में लेकर जेल ले जा रही हरियाणा पुलिस की गाड़ी का स्टेरिंग घुमाकर भागने की कोशिश करने वाले आरोपी भूपिंदर के खिलाफ थाना खरड़ सिटी पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। स्टेरिंग घुमाकर भूपिंदर ने गाड़ी को अनियंत्रित कर दिया था जिस कारण पुलिस की गाड़ी हाईवे के बीच की रेलिंग को तोड़ते हुए बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे में महिला होम गार्ड सहित पुलिस कर्मी घायल हो गए जिसमें एक व्यक्ति बाल-बाल बचा। घायलों को सिविल अस्पताल खरड़ में भर्ती करवाया गया था।