चंडीगढ़, 14 अगस्त (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स कौंसिल चुनाव इस बार 6 सितंबर को हो सकते हैं। पता चला है कि इस विषय में डीएसडबल्यू ऑफिस की ओर से यूटी प्रशासन व पुलिस को लेटर भेज दिया गया है। डीन के दफ्तर की ओर से भेजे गये पत्र में 2 सितंबर व 6 सितंबर की तारीखें सुझायी गयी हैं मगर अभी तक कोई तारीख फाइनल नहीं हुई हैं। पिछले साल छात्र संघ चुनाव 7 सितंबर को हुए थे। डीएसडब्ल्यू प्रो. इमानुअल नाहर के कहा कि अभी तक कुछ फाइनल नहीं है मगर उकी तरफ से चिट्ठी अवश्य डाल दी गयी है। अगर कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं हुई तो इन्हीं तारीखों में से किसी एक को चुनाव होंगे।