चंडीगढ़, 13 अगस्त (ट्रिन्यू)
यूनाइटेड किंगडम (यूके) के हाउस ऑफ लॉर्डस व हाउस ऑफ कॉमन्स में पवित्र ग्रंथ गीता को स्थापित किया गया है। यूके में गीता के प्रचार-प्रसार के लिए 50 सदस्यों की एक समिति भी गठित की जाएगी। लंदन में आयोजित तीन दिवसीय ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव’ से स्वदेश लौटने पर नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत करते में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश से बाहर ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव’ मॉरिशस के उपरांत यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया गया। यूके में आयोजित महोत्सव में यूनाइटेड किंगडम व भारतीय मूल के लोगों के अतिरिक्त अनेक देशों के लोगों ने भाग लिया। गोयल ने कहा कि हरियाणा किसानों, जवानों व खिलाड़ियों की भूमि होने के साथ-साथ पवित्र ‘गीता’ की उत्पत्ति की स्थली भी है। हरियाणा सरकार ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए पवित्र ‘गीता’ के दर्शन को ‘अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव’ के माध्यम से विश्व में प्रसारित करने का प्रयास किया है। गोयल ने कहा, यह सब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सदप्रयासों से हुआ है।
डिजिटल किसान सेल की नारा लेखन प्रतियोगिता
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा के कृषि विभाग के डिजिटल किसान सेल ने ‘फसल अवशेष प्रबंधन’ (सीआरएम) कार्यक्रम के तहत आम लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से ‘नारा लेखन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया। विभाग के महानिदेशक अजीत बालाजी जोशी की परिकल्पना पर आयोजित राष्ट्रव्यापी इस प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 5 चुने गए सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों को दो-दो हज़ार रुपये नगद ईनाम दिया गया