बीबीएन, 14 अगस्त (निस)
नालागढ़ उपमंडल के कंगनवाल गांव से पांच बच्चों के चोरी होने के मामले में पुलिस द्वारा की गई पड़ताल पर यह खबर झूठी निकली। पुलिस अब अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। यह बच्चे कहीं किसी बच्चा चोर गिरोह के हाथों में नहीं आए थे, अपितु शिव मंदिर में ही ठहरे हुए थे, जिन्हें यहां से बरामद करके अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार कुछ लोगों द्वारा नालागढ़ के सीमावर्ती गांव में रहने वाले प्रवासी मजदूर शंभूनाथ के पांच बच्चों के बारे में अफवाह फैलाई गई कि नालागढ़ में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है, जिस पर पुलिस ने इसकी जांच की तो पाया कि शंभूनाथ यादव निवासी गांव व डाकघर रुद्रपुर तहसील व जिला बलिया यूपी सेवा सिंह के कंगनवाल स्थित मकान में बतौर किरायेदार रहता है और इसके सात बच्चे व पत्नी यहां रहते हैं। 10 अगस्त को शंभूनाथ के बच्चे भाटियां गांव में भंडारा खाने गए थे और रात्रि में घर वापस नहीं आये। 13 अगस्त को शंभूनाथ यादव के घर से गए पांचों बच्चों को नालागढ़ के गागूवाल में बने शिव मंदिर से बरामद किया गया, जो यहां शिव मंदिर में ठहरे हुए थे। एएसपी एनके शर्मा ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।