पिंजौर (निस) : स्थानीय वार्ड 4 के गांव वासुदेवपुर में कुछ दबंग लोगों के घरों का गंदा पानी जानबूझ कर श्मशान घाट के अंदर छोड़ने का आरोप लगाते हुए गांव के अनुसूचित जाति के लोगों ने सीएम विंडो में शिकायत दर्ज करवाई। सोमवार को नंबरदार सुरेन्द्र, पूर्व सरपंच रामप्यारी, किरन बाला, राजिन्द्र कौर, भाग सिंह, रामदयाल पूर्व पंच देवकी ने राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, राज्यपाल, केन्द्र और राज्य अनुसूचित जाति आयोग को शिकायत भेजकर रामदासिया लोगों को गंदे पानी से निजात दिलाने की मांग की। नंबरदार सुरेन्द्र ने सोमवार को नगर निगम पर जानबूझ कर श्मशान घाट की चारदीवारी तोड़कर नाले का पानी अंदर छोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि गंदे पानी की बदबू से अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए लोगों का खड़ा होना तक कठिन हो जाता है, जबकि दंबग लोग कभी भी इस श्मशान घाट में नहीं आते।