पानीपत, 14 अगस्त (एस)
बस स्टैंड और ट्रेनों मे जेब काटने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। आरोपी मंगलवार शाम को पानीपत बस स्टेंड पर वारदात को अंजाम देने कि फिराक मे घूम रहा था। वहीं सीआईए टू पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान मिंदर उर्फ मेंढक निवासी जिला शामली, यूपी के रूप मे हुई।
वहीं पुलिस पुछताछ मे आरोपी ने पानीपत बस स्टेंड पर एक युवक की जेब काटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा और जेब मे 30 हजार रुपये की नगदी थी। इसके अतिरिक्त यूपी के विभिन्न जिलों में 20-25 वारदातों को अजाम देने के बारे में स्वीकारा है। सीआईए-टू टीम प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी को बुधवार को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।