मोहाली, 12 अगस्त ( निस)
इस बार पीडब्ल्यूडी का सुपरवाइजर आदर्श नगर डेराबस्सी निवासी सतपाल ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने उसके क्रेडिट कार्ड से 20 हजार निकाल लिए। सतपाल को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी तब हुई जब बैंक से उसे एसएमएस आया कि उनके कार्ड से 20 हजार निकल गए। उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 38 हजार है। सतपाल ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने को दे दी है। सतपाल ने कहा कि केवल 2 दिन पहले ही उसका क्रेडिट कार्ड बनकर आया था। उसने अभी तक एक बार भी कार्ड का उपयोग नहीं किया था। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।