लंदन, 9 जुलाई (एजेंसी)
सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को यहां हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी एलिसन रिस्के पर 3 सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में 12वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनायी। सात बार की चैंपियन सेरेना ने गैरवरीयता प्राप्त रिस्के को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया। इस मैच में सेरेना ने आखिर में अपने अनुभव का फायदा उठाया क्योंकि रिस्के ने 2 घंटे तक चले मैच में उन्हें काफी संघर्ष करवाया। सैंतीस वर्षीय सेरेना हालांकि आखिर में विंबलडन में अपनी 97वीं जीत दर्ज करने में सफल रही। उक्रेन की आठवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितलोना ने पहली बार इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी। उन्होंने चेक गणराज्य की गैरवरीयता कारोलिना मुचोवा को 7-5, 6-4 से हराया। स्वितलोना सेमीफाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप से भिड़ेंगी। उन्होंने चीन की झांग शुहाई को 7-6 (7/4), 6-1 से हराकर दूसरी बार विंबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेरेना सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रीकोवा का सामना करेंगी जिन्होंने फ्रेंच ओपन की फाइनलिस्ट ब्रिटिश खिलाड़ी योहाना कोंटा को 7-6, 6-1 से पराजित किया। सेरेना के लिये क्वार्टर फाइनल की जीत आसान नहीं रही।
10,000 डालर जुर्माना
सेरेना विलियम्स पर अपने रैकेट से विंबलडन के एक कोर्ट को नुकसान पहुंचाने के कारण 10,000 डालर का जुर्माना लगाया गया है। इस खिलाड़ी पर उस घटना के लिये जुर्माना लगाया गया है जो टूर्नामेंट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान घटी थी।
विंबलडन प्रवक्ता ने कहा,‘आचार संहिता के अनुसार यह खेल भावना के विपरीत व्यवहार था। जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि कोर्ट को नुकसान पहुंचा था।‘