रादौर, 23 जुलाई (निस)
रादौर में आयोजित होने वाले शहीद शिरोमणि ऊधम सिंह के 79 वें राज्यस्तरीय शहीदी दिवस समारोह में सभी शहीदों के जीवन चरित्रों से जुड़ी स्टाॅल लगाए जाएंगे ताकि समारोह में आने वाले लोगों को शहीदों के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से जानने का मौका मिल सके। समारोह में देश के सभी शहीदों, क्रांतिकारी देशभक्तों को शहीदी दिवस समारोह में नमन किया जाएगा। उक्त विचार हरियाणा कांबोज सभा के प्रदेशाध्यक्ष मा. कुमेर सिंह कांबोज ने व्यक्त किए।
उक्त जानकारी मा. कुमेर सिंह कांबोज ने मंगलवार को यहां शहीद ऊधम सिंह धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को रादौर की अनाजमंडी में आयोजित होने वाले शहीदी दिवस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य मुख्यातिथि होगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज करेंगे। समारोह में स्पीकर कंवर पाल गुर्जर सहित अनेक मंत्री, विधायक व सांसद हिस्सा लेंगे।