गोहाना, 21 जुलाई (निस)
हिसार ग्रीन बेल्ट में रविवार को पौधरोपण करने वाले ‘हमारा प्यार-हिसार’ ग्रुप के सदस्य। -हप्र
देवभूमि उत्तराखंड सेवा समिति द्वारा रविवार को पुरानी सब्जी मंडी के निकट स्थित शहीद मदनलाल धींगड़ा पार्क और समता चौक स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में पौधरोपण अभियान चलाए गए। दोनों स्थानों के पौधरोपण का संयोजन पुरानी अनाजमंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन के पं. दयालु तिवारी ने किया।
शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में पौधरोपण अभियान की शुरुआत नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने बतौर मुख्यातिथि स्वयं पौधा रोप कर की। अभियान में नगर पार्षद मुकेश देवगन, डा. मनोज शर्मा, विजय जिंदल, पंडित दयालु तिवारी, अंजु कालड़ा आदि का सहयोग रहा। शहीद भगत सिंह पार्क के पौधरोपण के मुख्यातिथि जन चेतना मंच के संस्थापक अध्यक्ष डा. सी.डी. शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि समतामूलक महिला संगठन की प्रदेश संयोजिका डा. सुनीता त्यागी के साथ नगर पार्षद अंजु कालड़ा थे। विशेष सहयोग ललित रावत, सतपाल एल.टी., दिनेश कांडपाल आदि का रहा।
पेड़ बनने तक लिया संकल्प
बहल (निस) : रविवार को गांव में विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर फल व छायादार पौधे रोपित कर उनको रक्षित करने का संकल्प लिया गया। गांव के सरपंच बलवान सिंह की देखरेख में पौधरोपण अभियान चलाया गया। पूर्व सरपंच रतनसिंह, पूर्व सरपंच सूरजभान, पूर्व सरपंच दयानंद सहित अन्य ग्रामवासियों के सहयोग से गांव 380 पौधों को रोपित किया तथा उनको पेड़ बनने तक सेवा का संकल्प लिया। उधर, सिधनवा गांव में दिवंगत ओमबीर बांगड़वा की स्मृति में 50 छायादार पौधे रोपित किए गए तथा 150 फलदार पौधों का वितरण किया गया।
गोपालवास में रोपे 500 पौधे
बाढड़ा (निस) : गांव गोपालवास में ग्राम पंचायत व मेरा काम राष्ट्र के नाम समिति संयोजक शिक्षक पवन कुमार व सरपंच रामकुमार की अध्यक्षता में सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न किस्मों के 500 से अधिक पौधे लगाए। ग्रामीणों ने शिक्षक पवन कुमार द्वारा लाए गए बड़ नीम, पीपल, आम, पापलर, शहतूत, जामुन के पेड़ लगाते हुए उनके सरंक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में मेरा काम राष्ट्र के नाम समिति सदस्य सतपाल सिंह, श्यासुंदर, राजकुमार नंबरदार आदि मौजूद थे।
पर्यावरण स्वच्छता अभियान
नारनौल (निस) : आज समीपवर्ती गांव नूनी अव्वल में पहाड़ी पर स्थित बाबा खेतानाथ आश्रम की घाटी में स्वच्छ भारत समर इंटरशिप अभियान के तहत बाबा खेतानाथ युवा जागृति समिति ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी वैभव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य क्षेत्र के पर्यावरण को स्वच्छ रखना था।
हौसला बढ़ाने पहुंची एवरेस्ट विजेता मनीषा
हिसार (हप्र) : ‘हमारा प्यार-हिसार’ ग्रुप ने रविवार को मॉडल टाउन स्थित ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण किया। इस दौरान नीम, शीशम, अर्जुन व जामुन के 100 पौधे लगाए गए। पौधरोपण अभियान में हरियाली संस्था के अरुण अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। अभियान में हरी भरी वसुंधरा, अनुभूति, अणुव्रत समिति, बंधुला ग्रुप, सेंट कबीर स्कूल व बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल ने भी विशेष रूप से पहुंच कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। ग्रुप के सदस्य मनीष गोयल ने बताया कि यह अभियान अगले रविवार भी जारी रहेगा।