पुणे, 20 जुलाई (एजेंसी)
महाराष्ट्र में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक भीषण हादसे में 9 विद्यार्थियों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार ये विद्यार्थी पुणे जिले के यावत के रहने वाले थे। उनकी उम्र 19-23 वर्ष के बीच थी। वे एक कार में रायगढ़ से अपने गृहनगर जा रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे उनकी कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर हाईवे के दूसरी तरफ जाकर ट्रक से टकरा गयी। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार सभी 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह हादसा तेज रफ्तार और ड्राइवर के गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठने की वजह से हुआ। कार कुछ मिनट पहले एक टोल प्लाजा से गुजरी थी, उसके कर्मचारियों ने भी बताया कि कार तेज रफ्तार से जा रही थी।