जम्मू में मंगलवार को राम मंदिर आधार शिविर में अमरनाथ यात्रा पंजीकरण के लिए कतार में लगे जंगम। – प्रेट्र
जम्मू, 9 जुलाई (हप्र)
एक दिन स्थगित रहने के बाद मंगलवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रा फिर शुरू हो गई। करीब 6 हजार श्रद्धालुओं का नौवां जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। वहीं, रास्ते में रुके श्रद्धालुओं को भी आगे बढ़ने की अनुमति दी गयी, जिस कारण यात्रियों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो गयी। एक जुलाई से शुरू हुई यात्रा में अब तक करीब सवा लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
इस बीच यात्रा से जुड़ी ‘छड़ी मुबारक’ की विशेष पूजा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। छड़ी मुबारक के नाम से मशहूर केसरिया वस्त्र में लिपटी भगवान शिव की पवित्र छड़ी को विशेष पूजा के लिए 10 अगस्त को अपने मुख्य स्थान से पहलगाम लाई जाएगी। इसके संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने यहां बताया कि छड़ी स्थापना और ध्वाजरोहण समारोह दशनामी अखाड़ा में 16 जुलाई को सम्पन्न होगा। इसके बाद नागपंचमी को पारंपरिक छड़ी-पूजन किया जाएगा। पवित्र छड़ी को 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन अमरनाथ गुफा में ले जाया जाएगा। इससे पहले इसे विभिन्न मंदिरों में ले जाया जाएगा।
एक अगस्त को छड़ी मुबारक शंकराचार्य मंदिर ले जाई जाएगी। इसके अगले दिन इसे श्रीनगर स्थित हरिपर्वत में शारिका भवानी मंदिर ले जाया जाएगा। अनंतनाग जिले में मट्टन स्थित ऐतिहासिक मार्तंड मंदिर में भी पूजन होगा।