हमीरपुर, 2 मई (निस)
कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जिला के नालटी, धनेड़ सुलगवान और कंच्याण में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल व उनके बेटे सांसद अनुराग ठाकुर का एक ही नारा है- जमीन सरकारी संपत्ति हमारी। वीरभद्र ने कहा कि वे इस सपने को साकार नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जब प्रेम कुमार धूमल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब सत्ता के नशे में उन्होंने पुत्रमोह में सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति बनाने के लिए सभी नियम ताक पर रख दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर ने धमर्शाला में क्रिकेट की आड़ में अढ़ाई करोड़ की संपत्ति क्रिकेट स्टेडियम के नाम कर दी और उसका लाभ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन को नहीं बल्कि हिमालयन क्रिकेट प्लेयर एसोसियेशन के नाम को कंपनी में बदलकर लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पद के दायरे में कार्य करना चाहिए था।
नेता एक दूसरे से बदला लेने की भावना न रखें
वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल जब प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने कि धूमल ने तो उन्हें भी नहीं बख्शा और झूठे मामले दर्ज कराए, लेकिन उन्होंने कानून और कोर्ट के नियमों का पालन करते हुए केस लड़े और बहाल भी हुए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि राजनीति में हमारी भावना एक दूसरे से बदला लेना की नहीं होनी चाहिए, मगर हिमाचल की राजनीति में कई मुख्यमंत्री सत्ता में आए, हालांकि उन्होंने धूमल की तरह व्यवहार नहीं किया है। वीरभद्र सिंह ने कि कांग्रेस चुनाव में किसी व्यक्ति विशेष के नाम से वोट नहीं मांगती है बल्कि कांग्रेस के नाम पर वोट मांगती है।