कोलकाता: माकपा के वरिष्ठ नेता बिमान बोस ने कहा कि भाजपा नेता नरेंद्र मोदी यदि प्रधानमंत्री बनने में सफल हो जाते हैं तो यह देश के लिए ‘विनाशकारी’ साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी पार्टी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद ही चर्चा की जाएगी। माकपा की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव बिमान ने यहां बताया, ”चुनाव के बाद की स्थिति में ही इतने अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। हम उससे पहले किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते। अभी यह काल्पनिक चर्चा करने का कोई फायदा नहीं है।’ बार-बार यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए माकपा कांग्रेस सहित किसी अन्य पार्टी से गठबंधन कर सकती है, इस पर बिमान ने दोहराया कि ऐसे अहम मुद्दे पर चुनाव के बाद ही चर्चा की जा सकती है। कांग्रेस नेता एवं रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बयान के बारे में पूछे जाने पर बिमान ने कहा, ”उन्होंने जो कहा है, मैं उससे सहमत नहीं हूं।