मथुरा : मथुरा लोकसभा सीट के लिए मतदान में महावन तहसील के राया ब्लॉक के एक गांव के लोगों ने अपने गांव में विकास कार्याें के मामले में प्रशासनिक बेरुखी के चलते मतदान का बहिष्कार कर रखा है। उनका कहना है कि जब तक उनके गांव में अपेक्षित विकास कार्य नहीं कराए जाएंगे, वे तब तक कभी भी वोट नहीं डालेंगे। जिला मुख्यालय पर मिली जानकारी के अनुसार महावन तहसील के राया ब्लॉक के तहत भरऊगढ़ गांव के लोग वर्ष 1997-98 से उनके गांव को अंबेडकर गांव में चयनित किए जाने के बाद भी आज तक कथित रूप से कोई विकास कार्य न कराए जाने से नाराज हैं। गांव के निवासी सुभाष चंद्र ने बताया कि उनके गांव में सड़क, बिजली, पेयजल, खरंजा आदि विकास कार्य नहीं कराए गए हैं। इसलिए सुबह से किसी भी मतदाता ने वोट नहीं डाला है। जिलाधिकारी ने सक्षम अधिकारी को भेजकर गांववालों को समझाने का प्रयास किया।