जम्मू, 3 मार्च (निस/एजेंसी)
केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला द्वारा कश्मीर के लोगों के बारे में दिये एक बयान पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को काफी शोर-शराबा हुआ। फारूक अब्दुल्ला ने हादेते हुए कहा है कि उनके बयान को मीडिया के एक हिस्से ने तोड़-मरोड़कर पेश किया।
एक समारोह के दौरान फारूक ने संवाददाताओं से कहा, मुझे दुख है कि मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, मैंने कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम करीब 2-3 हजार करोड़ रुपए में बिजली खरीदते हैं लेकिन वापस धन पाने में कामयाब नहीं होते क्योंकि बिजली की चोरी बहुत होती है। हमारे कई लोग बिजली चुराते हैं।
उन्होंने कहा कि बिजली की चोरी देश भर में होती है। ट्रांसमिशन और वितरण में सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर में होता है।